भोपाल । मध्यप्रदेश में लोकायुक्त ने जब से भ्रष्टाचार के मामलों में बड़े अधिकारियों पर कार्यवाही करना शुरू किया है तब से हर माह कोई ना कोई बड़ा अधिकारी पकड़ा रहा है, अभी तक लोकायुक्त छोटे ओर मैदानी कर्मचारियों पर कार्यवाही करके खाना पूर्ति करती आ रही थी किंतु मध्यप्रदेश में सरकार के बदलने के बाद मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव द्वारा दिये गये निर्देश के बाद लोकायुक्त ने बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है उसी का परिणाम है कि आज अशोक कुमार ओहरी, अपर कलेक्टर (ADM) जिला मऊगंज 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने में लोकायुक्त को सफलता मिली है ।
घटना यह है कि आवेदक रामनिवास तिवारी निवासी ग्राम खूझ तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज से आरोपी अशोक कुमार ओहरी, अपर कलेक्टर (ADM) जिला मऊगंज को रिश्वत राशि 5000 /- लेते हुए गिरफ्तार किया है । मुताबिक लोकायुक्त फरियादी के बंटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में कार्यवाही करने हेतु 20,000/- रिश्वत की मांग की गई जिस जिसमें से ₹10000 पूर्व ले लिए व शिकायतकर्ता के अनुरोध पर ₹5000 कम कर दिए और आज ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा घटना स्थल आरोपी का कक्ष कार्यालय कलेक्टर जिला मऊगंज में कार्रवाई जारी है। ट्रेपकर्ता अधिकार उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, ट्रेप दल के सदस्य- निरिक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल है ।
Post Comment