रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक (RI) 16 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, 50 हजार घूस की पहली किस्त में ही पकड़ा गया

रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक (RI) 16 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, 50 हजार घूस की पहली किस्त में ही पकड़ा गया

IMG 20240610 WA0062


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है इसके बाद भी रिश्वतखोरी रूक नहीं रही है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से रिश्वत लेने की खबरें आती रहती है। ओर तो ओर अब रिश्वत भी किश्तों में ली जाने लगी है । ताजा मामला राजगढ़ जिले का है जहां आरआई को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस आरोपी आरआई के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ शिवधाम कॉलोनी में आर आई राजेश खरे को 16 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ फरियादी सर्जन सिंह ने भोपाल लोकायुक्त टीम से शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि 22 बीघा जमीन का सीमांकन के लिए 50 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है। रिश्वत की पहली किस्त 16 हजार लेने के बाद काम शुरू करने की बात पक्की हुई थी। प्रार्थी की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने रुपए पर रंग लगाकार आरोपी के पास भेजा था। आरोपी ने जैसे ही रुपए लिए लोकायुक्त की टीम में उसे दबोच लिया। आरोपी आरआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।


Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .