राष्ट्रीय स्तर ट्रेकिंग कैंप के लिए हरदा जिले से NCC कैडेट्स प्रदुम्न, केवल,वैष्णवी, रितिका चयनित
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। जिले के टिमरनी शासकीय महाविद्यालय 13 एम पी व 5 एम पी गर्ल्स बटालियन नर्मदापुरम द्वारा संचालित इकाई के एनसीसी कैडेट्स प्रद्युम्न घाटे केवल यादव रितिक आमोदे वैष्णवी गौर का चयन राष्ट्रीय स्तर ट्रेकिंग कैंप के लिए हुआ है, उक्त छात्र आज बालाघाट ट्रेकिंग कैम्प लिए रवाना हुए ।
एनसीसी अधिकारी डॉ. दुर्गेश नंदिनी अग्रवाल ने बताया कि यह कैंप 1 जून से 8 जून तक मध्यप्रदेश के शहर बालघाट में संचालित होगा । इस कैंप में भारत के विभिन्न राज्यों से कैडेट्स आएंगे । इस तरह के कैंपों का आयोजन का मुख्य उद्देश्य है अलग अलग राज्यो से आये हुए कैडेट्स एक दूसरे के राज्यों की संस्कृति , भौगोलिक एवम साहित्यिक सूचनाओं का आदान प्रदान कर सके और साथ कैडेट्स को नदियों के किनारे और पहाड़ो के रास्ते पैदल मार्च कराया जाता है यह कैम्प एडवेंचर से भरपूर रहता है जिसमे उन्हें उस राज्य प्रक्रति सम्पदा,मंदिर, नदियां ,पर्वत,वन आदि को जानने का एक अच्छा अवसर प्रदान होता है जो की कैडेट्स के लिए एक अपना अलग ही अनुभव रहता है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के जैन, छात्र एनसीसी अधिकारी के पी नागरे एवम महाविद्यालय स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Post Comment