टिमरनी । राम दरवार टिमरनी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बलवटे परिवार द्वारा सोमवार की रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत व भक्ति संगीत का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें देर रात्रि तक श्रोता संगीत की सुर सरिता में गोते लगाते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शहनाई वादक यशवंत राव की शहनाई से हुआ, तबले पर संगत कर रहे आशीष सोनी ने वादन कर अपनी छाप छोड़ी। वही इंदौर से पधारे गायक हीरज कुमार ने कृष्ण भजन गाकर श्रोताओं को भक्ति से सराबोर कर दिया। इसी बीच जैसे ही रात्रि के 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होते ही गायक ने कृष्ण जन्म गीत की प्रस्तुति देकर सारे परिसर को बृजधाम बना दिया। इस अवसर पर बलवटे परिवार के वरिष्ठ जनों ने सभी कलाकारों को उपहार देकर सम्मानित किया। अन्य कलाकार मे गायक राहुल यादव द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए साथी कलाकार में ईशान सोनी, अंकित जोशी, मनीष कुमार और अन्य कलाकार उपस्थित थे।
Post Comment