राजस्व विभाग के अमले पर हमला करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई, चारों आरोपी रासुका में किये गये निरूद्ध

NSA 1


इंदौर
। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवरासला में पिछले दिनों अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा हटाने गये जिला प्रशासन के दल पर हमला करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष ‍ सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इस घटना के चारों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी  किये है। जिन आरोपियों को रासुका में निरूद्ध किया गया है उनमें सुरेश पिता रतन सिंह पटेल, जयदिप उर्फ भुरा पिजा जय नारायण, प्रदीप पिता जय नारायण उर्फ बेडलाल मिश्रा और जय कुमार पिता राजेन्द्र शर्मा शामिल है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों घटित राजस्व विभाग के अमले पर हुए हमले की घटना को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने बेहद गंभीरता से लेकर उक्त कार्रवाई की है। ज्ञात रहे है कि गत 14 अगस्त को तहसीलदार सैवाल सिंह, नायब तहसीलदार जितेन्द्र वर्मा, पटवारी मयंक चतुर तथा प्रदीप सिंह चौहान पर अवैध कब्जेधारी सुरेश पिता रतन सिंह पटेल एवं उनके सुरक्षा गार्डों ने हमला किया था और शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई थी। इसको देखते हुए इनके विरूद्ध बाणगंगा थाना क्षेत्र में अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया। उक्त सभी अरोपियों द्वारा लोगों को डराने, धमकाने, जमीन खाली करने की धमकी देने आदि की सूचनाएं भी लगातार मिल रही थी। इनका क्षेत्र में भय व्याप्त था।1723379139 picsay

1723650607 picsay

1723650659 picsay

1723650691 picsay

1723650705 picsay

1723650718 picsay

1723650735 picsay

BAN271509

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .