राजस्व मंत्री से हुई चर्चा के बाद तहसीलदारों की हड़ताल हुई समाप्त, काम पर लौटे

भोपाल । जबलपुर मामले को लेकर प्रदेशभर में हड़ताल पर गये तहसीलदार राजस्व मंत्री से हुई चर्चा के बाद हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटे आये है, गौरतलब है कि कल मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ के निर्वाचन होने के पहले तक हड़ताल से पीछे हटने को तैयार नहीं हो रहे तहसीलदार आज राजस्व मंत्री एवं प्रमुख सचिव राजस्व से नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओर प्रतिनिधी मंडल की हुई चर्चा के बाद हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौट आये है। 

IMG 20240923 171600

तहसीलदार संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान नायब तहसीलदार ने पत्र जारी कर बताया कि आज राजस्व मंत्री, मध्य प्रदेश शासन एवं प्रमुख सचिव राजस्व विभाग से चर्चा हुई है। माननीय मंत्री जी ने संघ की मांगों से सहमति जताई है और इस संबंध में विभाग को हरिसिंह धुर्वे सर के विरुद्ध हुई FIR में सकारात्मक निर्देश दिए जाना सूचित किया है और हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौटने का आग्रह किया है।

जारी पत्र में आगे लिखा है कि प्रमुख सचिव ने आश्वस्त किया है कि हरिसिंह धुर्वे सर की जमानत याचिका पर शासन की ओर से विरोध नहीं किया जायेगा और अभियोजन की स्वीकृति के स्तर पर जजेज प्रोटेक्शन एक्ट के प्रावधानों का पालन किया जायेगा। इसके साथ ही साथ जजेज प्रोटेक्शन एक्ट का पालन सुनिश्चित करने हेतु शासन से परिपत्र आज ही जारी किया जा रहा है। अतः हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया है।शासन के उच्चतम स्तर से दिए गए इस आश्वासन के दृष्टिगत संवर्ग द्वारा आहूत किए गए अनिश्चितकालीन अवकाश को समाप्त किया जाता है और सभी सम्मानित साथियों को कार्य पर लौटने हेतु सूचित किया जाता है।

Previous post

सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र में मनाई सामूहिक क्षमावाणी : विद्या ग्रेस फाउंडेशन का प्रथम अधिवेशन और सम्मान समारोह भी हुआ

Next post

देश के 12 राज्यों में कार्यरत् भारतीय जैन संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हरदा में हुई आयोजित

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .