रजिस्ट्री के नामांतरण में पटवारी क्रेता शामिल सह खातेदार के रूप में विक्रेता के साथ खसरे में दर्ज करें, अलग से न करें बटांकन : कलेक्टर

रजिस्ट्री के नामांतरण में पटवारी क्रेता शामिल सह खातेदार के रूप में विक्रेता के साथ खसरे में दर्ज करें, अलग से न करें बटांकन : कलेक्टर

IMG 20240811 190005


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

छिंदवाड़ा । कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने छिंदवाड़ा शहर और ग्रामीण तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पटवारियों और आरआई की बैठक भी कलेक्टर द्वारा तहसील में ली गई। आरआई निलेश ठाकुर के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए, लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं किए गए थे। 

बैठक लेते हुए कलेक्टर श्रीसिंह ने कहा कि राजस्व महाभियान 2.0 – के दौरान नक्शा तरमीम का कार्य गति के – साथ करें। नक्शा खसरा ई-केवायसी का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने पटवारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी रजिस्ट्री होती है तो संबंधित पटवारी क्रेता शामिल सह खातेदार के रूप में विक्रेता के साथ खसरे में दर्ज करें, अलग से बटांकन नहीं करेगा। यदि क्रेता को बटांकन कराना है तो उसे संबंधित तहसील कोर्ट में आवेदन करना होगा। 

तहसील कोर्ट शहरी और ग्रामीण छिंदवाड़ा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व के सभी प्रकरण आर.सी.एम. एस. पोर्टल पर दर्ज करने तथा पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन नोटशीट तैयार करने, इश्तेहार प्रकाशन, आदेश आदि जारी करने सहित सभी कार्यवाहियां ऑनलाइन सुनिश्चित करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व महाभियान 2.0 के अंतर्गत सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण सहित सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में कराने और पुरानी पेंडेंसी समाप्त करने के निर्देश दिए।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .