ये कैसे पंच परमेश्वर : साक्ष्य से छेड़छाड़ करने वाला जज निलम्बित…

ये कैसे पंच परमेश्वर : साक्ष्य से छेड़छाड़ करने वाला जज निलम्बित…

IMG 20240505 124544


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। आज के युग में पंच परमेश्वर की अवधारणा को कुछ पंच (न्यायाधीश) धूमिल करते नजर आ रहे है । एक ओर मुंशी प्रेमचंद की सुप्रसिद्ध कहानी पंच परमेश्वर के पंच न्याय कुर्सी पर बैठकर न्याय के लिए प्रसिद्ध हुए ओर उन्होंने फैसला बिना भेदभाव वाला और न्यायप्रिय होना चाहिए का संदेश दिया तो वहीं मध्यप्रदेश के एक सिविल जज ने न्यायधीश की गरिमा को तार-तार करते हुए साक्ष्य से ही छेड़छाड़ कर दी हालांकि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने साक्ष्य से छेड़छाड़ करने वाले जज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यह जज राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में जूनियर डिविजन का फर्स्ट सिविल जज कपिल देव कांची है। उस पर अपने अधिकार का दुरुपयोग करने एवं गंभीर कदाचारण का आरोप है। निलम्बनकाल में इस जज को मुख्यालय सीधी नियत किया गया है। निलम्बन की सूचना राजपत्र में जारी कर दी गई है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .