युवा प्रणेता निर्यापक श्रमण 108 मुनि श्री वीर सागर जी आज सिद्वोदय क्षेत्र में प्रवेश करेंगे
हरदा का जैनम् दिव्य घोष बैंण्ड रहेगा आर्कषण का केन्द्र, जुलुस बैंड बाजे के साथ होगा मंगल प्रवेश
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, नव आचार्य समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से निर्यापक श्रमण मुनि 108 श्री वीर सागर जी महाराज के पुण्यागमन से नेमावर को सिद्ध भूमि धन्य होने जा रही है। चतुर्मास हेतु पधार रहे मुनिश्री वीर सागर महाराज की जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की तैयारी की गई है। जिसमें जुलुस बैंड बाजे के साथ नेमावर थाने के समीप से मंगल प्रवेश प्रारंभ होगा, जो सिद्धोदय क्षेत्र नेमावर में पहुंचेगा। जिसमें हरदा के जैन समाज के युवाओं का धार्मिक जैनम् दिव्य घोष बैण्ड आर्कषक होगा। आयोजन में हरदा के साथ खोतगांव, नेमावर, अजनास, सतवास, लोहारदा, सिवनी मालवा, टिमरनी, मुबंई, पूना, दिल्ली सहित पूरे भारत प्रांत से महाराज जी की अगवानी करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए सिद्धोदय क्षेत्र कमेटी के कार्याध्यक्ष सुरेशचन्द्र काला, महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने बताया कि निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीरसागरजी महाराज का चतुर्मास हेतु मंगल प्रवेश सिद्धोद्वय क्षेत्र नेमावर में आगमन हो रहा है, जिनकी भव्य अगवानी हेतु तथा कार्यक्रम में नेमावर पहुंचकर साक्षी बनेंगे। उनकी पावन वर्षायोग हेतु मंगल कलश की स्थापना सोमवार को की जावेगी। समाजजनों से अपील की है कि ये कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ लेवें।
Post Comment