मौत का कुआ… मुंडेर पर बैठकर जाम छलका रहे थे मामा-भांजे… नशे में एक कुएं में गिरा, उसे बचाने दूसरा भी कूदा… दोनों की मौत

मौत का कुआ… मुंडेर पर बैठकर जाम छलका रहे थे मामा-भांजे… नशे में एक कुएं में गिरा, उसे बचाने दूसरा भी कूदा… दोनों की मौत

IMG 20240622 141646

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

उज्जैन। जिले के तराना तहसील के कायथा के समीप गांव साकरी में मामा-भांजे एक कुएं की मुंडेर  पर बैठकर जाम छलका रहे थे… इनमें से एक व्यक्ति शराब के नशे में खुद को संभाल न सका और वह कुएं में गिर गया… उसे बचाने के लिए दूसरा भी कुएं में कुद गया… नतीजतन दोनों मामा-भांजे की मौत हो गई… इतना ही नहीं, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मीडिया को बताते हैं कि बीती रात सूचना मिलने पर इन दोनों को बचाने के लिए दो होमगार्ड जवान अरुण और हुकुम सिंह भी कुएं में उतरे थे और वह भी बेहोश हो गए… जैसे-तेसे पुलिस ने अन्य तैराकों को बुलाया और जवानों को तो बचा लिया गया… दोनों मृतक मामा-भांजे के नाम राजाराम और जीवन बताए गए..!

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .