मेरे विरुद्ध की गई शिकायत झूठी एवं निराधार है, मेरी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास : सुभाष जायसवाल

IMG 20240923 WA0445

टिमरनी । नगर के 19 आंगनबाड़ी  केंद्रो पर पोषण आहार वितरित करने वाली माँ रेवा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष अलका काले और उसके पति योगेश काले द्वारा मेरे विरुद्ध की गई शिकायत झूठी एवं मेरी छवि खराब करने की घिनोनी साजिश है अलका काले  और उसके पति ने योजनाबद्ध तरीके से  पहले मेरे विरुद्ध महिला थाने हरदा में शिकायत दर्ज करवाई फिर इक्कीस सितंबर को उसने अपनी पत्नी की गुमसुद्दी की झूठी सूचना टिमरनी थाने को दी तथा सोशल मीडिया के माध्यम से  यह आरोप लगाया की मेरी पत्नी की मौत के जिम्मेदार सुभाष जायसवाल होगा । दोनों के इस घिनोने कृत्य से मेरी सामाजिक एवं राजनैतिक छवि धूमिल हुई है एवं मानसिक परेशानी  पूरे परिवार को हुई है पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने जिले के  पुलिस अधिक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की निस्पक्ष जांच की माँग कर दोनों पति विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है 

समूह के भ्रस्टाचार को छिपाने रची साजिश : जायसवाल ने आरोप लगाया की अलका काले और उसके पति ने   पोषण आहार वितरण में  भारी अनियमिता एवं भ्रस्टाचार किया है जिसकी जाँच को प्रभावित करने के लिए यह घिनोनी साजिश रची है । -सुभाष जायसवाल टिमरनी 

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .