हरदा। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव कल 21 सितम्बर को जैन समाज की परम्परा अनुसार क्षमावाणी महापर्व मनायेंगे, इसके लिए मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश भर के जैन समाज के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ।उक्त जानकारी देते हुए हरदा जैन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं कोषाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि कल 21 सितम्बर मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव ने क्षमावाणी महोत्सव आयोजित किया है। क्षमावाणी महोत्सव के लिए प्रदेश भर के जैन समाज के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है । क्षमावाणी महोत्सव मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें संध्याकाल में फलाहार एवं माधुर्य भोज रहेगा पश्चात 6.30 बजे से क्षमावाणी कार्यक्रम प्रारंभ होगा। क्षमावाणी कार्यक्रम के लिए सिद्धार्थ कश्यप मुम्बई एंड ग्रुप के द्वारा भजनों कि प्रस्तुति दि जायेगी । हरदा जैन समाज के पदाधिकारी राहुल गंगवाल, राजीव जैन, प्रदीप अजमेरा, संजय पाटनी, सचिन सिंघई, विशाल जैन, आकाश जैन, कैट जिलाध्यक्ष सरगम जैन आदि उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।
Post Comment