मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक श्री शाह के निवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

IMG 20240908 WA0196


हरदा
। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को हरदा जिले के ग्राम खुदिया में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्वर्गीय श्री अजय शाह  के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ. विजय शाह और टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह के बड़े भाई अजय शाह का निधन शुक्रवार 30 अगस्त को हो गया था।

IMG 20240908 WA0195

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान ग्राम खुदिया में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के मंत्री विजय शाह, टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और अन्य परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान हरदा विधायक आर. के. दोगने, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लगाया आम का पौधा : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुदिया में संक्षिप्त प्रवास के दौरान टिमरनी विधायक श्री अभिजीत शाह के निवास परिसर में आम का पौधा भी लगाया।

1723379139 picsay

IMG 20240905 105051

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .