महिला पटवारी से दफ्तर के अंदर अभद्रता: नशे में धुत शख्स ने बदतमीजी की सारी हदें की पार, Video वायरल

husband wife fight 94062967


भोपाल
। मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग के कर्मचारी लगातार प्रताड़ित हो रहे है चूंकि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जब खुद ही सार्वजनिक मंचों से राजस्व विभाग विशेषकर पटवारियों के खिलाफ बोल रहे हो तो जनता कहाँ पीछे रहने वाली है । ताजा मामले में रीवा जिले के त्योंथर थाना क्षेत्र के पनासी गांव में महिला पटवारी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत एक शख्स ने महिला पटवारी के दफ्तर में घुसकर अभद्रता की और गालियां दीं। शख्स ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि बीच बचाव करने आए व्यक्ति के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। यह पूरा घटनाक्रम दफ्तर के अंदर ही हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला पटवारी ने घटना की जनेंह थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे स्पष्ट रूप से शख्स की बदतमीजी और मारपीट की घटनाएं दिखाई दे रही हैं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .