महाविद्यालय के नर्सिंग विभाग में लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ संपन्न

महाविद्यालय के नर्सिंग विभाग में लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ संपन्न 

IMG 20240502 WA0010


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कल 01 मई को लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा के नर्सिंग विभाग में लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की शुरुआत दया व सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल “द लेडी विद द लैंप” के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। नर्सिंग विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक सिंह राजपूत ने नर्सिंग (जीएनएम) के विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने शपथ दिलाई।

1713260606 picsay

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव खरे ने नर्सिंग विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र, त्याग, सद्भावना और समर्पण के साथ समाज सेवा का क्षेत्र है। विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग विभाग की सुश्री गरिमा लाल सहित विभाग के अन्य शिक्षक तथा महाविद्यालय के उपप्राचार्य संजय भार्गव व अन्य विभागों से संपूर्ण स्टाफ भी उपस्थित रहा।

IMG 20240502 WA0011

Previous post

मदिरा के अवैध परिवहन में लिप्त 2 वाहन राजसात, मदिरा के अवैध विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Next post

लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाई : नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .