मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को त्यौहार के पहले वेतन की घोषणा की मुख्यमंत्री ने, महंगाई भत्ते की आश लगाये कर्मचारी हुए निराश…

IMG 20241019 WA0408

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को त्यौहार से पहले दीपावली का तोहफा देने का प्रयास करते हुए ट्वीट कर कहा है कि इस माह 28 अक्टूबर को ही सभी कर्मचारियों के खाते में अक्टूबर माह की तनख्वाह आ जाएगी। कर्मचारी धूमधाम से दीवाली मना सकें, इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को पैसे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन 31 अक्टूबर को त्यौहार होने की वजह से दीवाली फीकी न रहे, इस वजह से यह निर्णय लिया गया है। हालांकि प्रदेश के कर्मचारी महंगाई भत्ते में केंद्र के समान भत्ते की आश लगाकर बैठे थे किंतु अभी ऐसा लगता नहीं कि मोहन सरकार उन्हें मंहगाई भत्ते का उपहार दें।

28 अक्टूबर को वेतन देने के दिए निर्देश : सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिया है। उन्होंने लिखा, “दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के 1 नवम्बर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है।”

सीएम ने दी दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा, “समस्त शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा, मेरी ओर से दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं।”

Previous post

नवंबर माह के अंत तक “हर घर नल से जल” का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें : सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

Next post

परीचितों के साथ गया मजदूर पुलिया के समीप मृत मिला, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .