सिवनीमालवा। मध्यप्रदेश कुचबंदिया समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेशअध्यक्ष विजय कुचबंदिया की अध्यक्षता में आज आयोजित हुई । बैठक में मुख्य बिंदुओं पर समाज ने मंथन कर निर्णय लिया जो कि सर्व प्रथम कुचबंदिया समाज को अनुसूचित जनजाति एस टी,में शामिल करने के सर्वसहमती से पारित किया साथ ही समाज ने भूमि हीन लोगो को 5 एकड़ जमीन का सरकार की ओर से कुचबंदिया के लोगो दिया जाए जिससे समाज के लोग आर्थिक रूप से संपन्न हो सके, साथ ही समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के सरकार से पूंजी दी जाय जिसे वह अपना रोजगार कर सकें।
बैठक में मांग रखी गई कि कुचबंदिया समाज के युवा आवेदन करते है तो उन्हे कम से कम ब्याज पर सरकार द्वारा ऋण दिया जाए साथ ही अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमती से पारित किए गए वा आने वाले आगामी कार्यक्रम को लेकर मंथन किया और निर्णय लिए गए की आगामी समय में कुचबंदिया समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाय ।कुचबंदिया समाज की चिंतन मंथन बैठक में पुरे मध्य प्रदेश से जिले जिले से समाज सेवी शामिल हुए। समाज की सर्वसहमति से विजय कुचबंदिया का कार्यकाल बड़ा दिया गया जब तक कुचबंदिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नही होगा तब तक विजय कुचबंदिया ही मान्य रहेंगे ।
इस अवसर पर जबलपुर से मुख्य अतिथि वरिष्ट समाज सेवी पहाड़ी लाल माना कुचबंदिया, विशेष अतिथि ब्रजेश ठाकुर, उमेश नीरस, जगदीश प्रसाद कुचबंदिया , रामाधार कुचबंदिया , मिश्री लाल कुचबंदिया, दमोह से अरविंद कुचबंदिया ,भोपाल से संतु कुचबंदिया , खंडवा से प्यारे लाल लक्ष्मण कुचबंदिया, करेली से विजय मासाब ,राजू पटेल, शुक्कु कुचबंदिया, अमन चौहान, बबलू राजवंशी, राजेश कुचबंदिया, कैलाश कुचबंदिया,संजय गोहर,रवि कुचबंदिया ,रामकिशन कुचबंदिया,सुनील कुचबंदिया, कमलेश कुचबंदिया, भारत,अर्जुन कुचबंदिया , दूंगा खलीपा, पुनु कुचबंदिया, कुन्नु कुचबंदिया, संतोष कुचबंदिया, मौजूद हुऐ इस दौरान मंच संचालन विजय मासाब करेली ने किया समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्प माला से स्वागत वा सम्मान सिवनी मालवा के समाज सेविया ने सम्मान किया। रोहित कुचबंदिया के द्वारा आभार व्यक्त किया गया, आभार के दौरान समाज से निवेदन किया है की आने वाले विवाह सम्मेलन में चढ़ बढ़ कर हिस्सा ले प्रत्येक नगर जिले से जोड़े देने दिलाने की कृपा करें जिससे होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हो सके धन्यवाद अभार रोहित कुचबंदिया नै व्यक्त किया।
Post Comment