मंत्री पद व्यवस्था का अंग है भाजपा कार्यालय मैं एक कार्यकर्ता के नाते हमेशा उपलब्ध रहूंगा – विश्वास सारंग

मंत्री पद व्यवस्था का अंग है भाजपा कार्यालय मैं एक कार्यकर्ता के नाते हमेशा उपलब्ध रहूंगा – विश्वास सारंग

IMG 20240815 WA0086


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन) । प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम बार हरदा जिला आगमन पर खेल युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग में 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई मैदान में ध्वजारोहण करने के पश्चात भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की प्रथम बार आगमन पर जिलाध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा , पूर्व मंत्री कमल पटेल ,टिमरनी विधायक संजय शाह के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।

IMG 20240816 WA0068

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सारंग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचार के लिए काम कर रही है मंत्री पद एक व्यवस्था का अंग है जब भी मेरा हरदा आगमन होगा शासकीय कार्यक्रम के पश्चात जिला कार्यालय में कार्यकर्ता के भाव  से ही में आप के बीच उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने अपने संबोधन कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है वर्तमान में हरदा ओर टिमरनी  विधानसभा में हमारे विधायक नहीं है पर इस बात की चिंता किये बिना प्रत्येक कार्यकर्ता का ध्यान रखते हुए उनके कामो को पूरी मजबूती के साथ किया जाएगा।

IMG 20240815 WA0081

आज केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन-जन की आकांक्षाओं के अनुरुप कार्य कर रही है और “तेरा वैभव अमर रहे मां ,हम दिन चार रहे न रहे”  इस मूल मंत्र को लेकर भारत विश्व गुरु की ओर बढ़ रहा है , मध्य प्रदेश में भी प्रदेश की जनता ने लगातार पांचवी बार भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास रखते हुए सरकार बनाइ है तो हमारा कार्यकर्ता होने के नाते दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि हम सरकार के और जनता के बीच में कड़ी बनकर कार्य करते हुए शासन कि योजना को लाभार्थी तक पहुंचाकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूत करें और आने वाले सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से प्रदेश एवं केंद्र में पुनः स्थापित करें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने स्वागत भाषण दिया , पूर्व मंत्री कमल पटेल एवं टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

यह लोग उपस्थित रहे-

जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह , नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंग गहलोद , नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल , मण्डल अध्यक्ष विनोद गुर्जर मंचासीन रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ने किया आभार जिला महामंत्री भागवत शाह ढोके  ने माना।इस अवसर पर  पार्टी के जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चे प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी दीपक नेमा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा हरदा के द्वारा बताई गई ।

1723650607 picsay

1723650659 picsay

1723650691 picsay

1723650705 picsay

1723650718 picsay

1723650735 picsay

BAN271509

1723650768 picsay

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .