मंडी में आने वाली समस्त उपज किसान भाई घर से सुखा कर साफ कर लाएं : एसडीएम

IMG 20240922 WA0265

टिमरनी । कलेक्टर हरदा आदित्य सिंह के निर्देश पर कृषि उपज मंडी समिति टिमरनी के भार साधक अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश बडोले द्वारा मंडी टिमरनी अनाज व्यापारियों की एक बैठक मंडी में रखी गई जिसमें आने वाले खरीफ मौसम में मक्का एवं सोयाबीन की फसल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। बैठक के दौरान मंडी व्यापारियों ने कहा की मंडी में आने वाली सोयाबीन और मक्का उपज में नमी अधिक होने के कारण फसल विक्रय करने में परेशानी होती है। व्यापारियों ने अवगत कराया की इस बार 16% से अधिक नमी वाली मक्का मंडी में क्रय नहीं करेंगे ।

1726326145 picsay

इस पर श्री बडोले ने कहा की मंडी में आने वाली समस्त उपज किसान भाई घर से सुखा कर साफ कर लाएं जिससे किसान भाइयों को उनकी उपज का उच्चतम मूल्य प्राप्त हो सके और मंडी में आने वाली संपूर्ण उपज की खरीदी की जा सके । आने वाली नमी युक्त फसल को व्यापारी बंधु अपने प्रतिष्ठान पर सुखा लें। मीडिया के माध्यम से फसल सुखा कर लाने का व्यापक प्रचार किया जावे, अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए sdm ने कहा कि मंडी प्रांगण में किसानों को साफ स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। समय पर सस्ती दर पर भोजन प्राप्त हो सके, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए। मंडी गेट से लेकर किसान की उपज की तौल एवं भुगतान पर कड़ी मॉनिटरिंग की जाए। सभी सी सी टी वी कैमरे चालू रहें , कर्मचारियों को वर्दी मे उपस्थित रहने के निर्देश दिये । बैठक मे राजेंद्र धनोरिया सचिव मंडी स्टाफ् के साथ उपस्थित रहे ।

Previous post

तहसीलदार अब पीछे हटने को तैयार नहीं प्राथमिकी वापस नहीं तो संघर्ष आर-पार

Next post

किसानों ने किया जल सत्याग्रह नर्मदा नदी पर हंडिया में, सोयाबीन का भाव 6000 रूपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .