भैंस खोजने गया युवक नर्मदा नदी में मिला मृत
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा (सार्थक जैन) । जिले के हंडिया थाना अंतर्गत आने वाले उंडाल ग्राम में एक युवक राजेश कोरकू का शव आज गोताखोर एवं पुलिस टीम ने नर्मदा नदी से प्राप्त किया है। जिसे पोस्ट मॉर्टम के लिए हरदा लाया गया है । प्राप्त जानकारी के राजेश पिता देवीसिंह कोरकू निवासी उंडाल कल शाम ग्राम उंडाल में नर्मदा नदी किनारे भैंस ढूंढने गया था जो देर रात तक घर नहीं लौटा। घर वालो के खोजने पर नर्मदा नदी किनारे उसके कपड़े मिले थे, जिससे उसके नदी में डूबने की संभावना व्यक्त की गई थी।
सूचना पर मौका पर पहुंचे गोतखोर दल ओर पुलिस टीम ने नर्मदा नदी में खोजबीन कि जिस पर राजेश पिता देवीसिंह कोरकू निवासी उंडाल का नर्मदा नदी में शव प्राप्त हुआ है ।टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक की लाश को ढूंढ निकाला। युवक बीच नर्मदा में बनाए गए मार्ग में एक पाइप में फंसा हुआ मिला।राजेश कोरकू कि नर्मदा नदी में डूबने से मृत्यु होना पाया गया है । राजेश भूसरिया पिता देवी सिंह देवी उम्र 25 वर्ष ग्राम उंडाल के रूप में हुई। मालूम हो कि पिछले वर्ष नर्मदा नदी में रेत ठेकेदार द्वारा रेत भरने के दौरान बनाए गए रोड में बनाई गई पुलिया के पाइप में डेड बॉडी फंसी हुई प्राप्त हुई। रेस्क्यू टीम में श्रीमती रक्षा राजपूत के मार्गदर्शन में वाहन चालक भारमल यादव एसडीआरएफ सैनिक शैलेंद्र सिंह परमार गौरव परमार रूप सिंह मेहरा दीपक राजपूत राजेंद्र सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले कि जांच शुरू कि गई एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
Post Comment