भीषण गर्मी में सफाई कर्मियों की दोपहर में ड्यूटी नहीं लगवाएं, मजदूर संघ के नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

भीषण गर्मी में सफाई कर्मियों की दोपहर में ड्यूटी नहीं लगवाएं, मजदूर संघ के नेताओं ने सौंपा ज्ञापन 

f0abc0e7 d719 4037 abdc b453243bc91d 1716533348568


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । मध्यप्रदेश में हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए सफाई कर्मियों की दोपहर में ड्यूटी नहीं लगवाएं। सफाई कर्मी संरक्षक और मजदूर नेता अनिल वैध ने कहा इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए सफाई कर्मचारी की ड्यूटी सुबह की शिफ्ट में की जाए एवं हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की मांग की गई है। शुक्रवार को सीएमओ के नाम एक ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक आलोक शुक्ला को दिया गया। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए दोपहर में जिन सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है उनकी ड्यूटी दोपहर में ना लगे जाए।

1713260565 picsay

संरक्षक शांति कुमार जैसानी ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 24 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश 10 अप्रैल 2006 को जो आदेश पारित किया है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में सेवा करते हुए नियमित हुए कर्मचारियों को प्रथम युक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं अन्य पेंशन पदोन्नति का लाभ दिया जाए। अन्य विभाग में यह कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। उक्त कार्रवाई को स्वीकृति से पूर्ण करते हुए सभी कर्मचारियों को इसका लाभ दिलाया जाए।ज्ञापन देते समय सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक अनिल वैध, शांति कुमार जैसानी, दिलीप कालोसिया, वीरेंद्र गुहर शेख अयूब अयूब कैलाश जावेद इकबाल संजय कलोसिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .