हरदा। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री निरंजन सिंह दो दिन के प्रवास पर आज हरदा पधारे । उन्होंने जिला कार्यकारणी की बैठक ली और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया साथ हीं संगठन द्वारा दिए गये निर्देशों का वाचन कर बताया की 28 अगस्त को शहीद अमृता देवी के बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप मे पुरे भारत मे मनाया जायेगा, 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जायेगा, इसी प्रकार नम्बर माह मे श्रमिक सम्पर्क अभियान मानना है।
उसके बाद भारतीय मजदूर संघ के अनुषांगिक संगठन म. प्र. राज्य कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी से भी बैठक भगवान बलराम सभाग्रह कृषि उपज मंडी हरदा मे की। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख जितेन्द्र सोनी जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा, मुकेश धामन्दे,जिला कोषाध्यक्ष गणेश केवट, जिला मंत्री मुकेश निकुम, जिला सहमंत्री प्रवल पवार, सीमा सोनी,अर्चना गौर,अतुल शुक्ला,पीयूष राठौर,राम शंकर बुनकर, शिवकुमार सोलंकी, बरजोर सिंह,मकबूल खान,शिवम कंडारे,मनोज प्रजापति,सहित कई कर्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
Post Comment