भारतीय मजदूर संघ के निर्वाचन हुए संपन्न, मुकेश बने जिलाध्यक्ष

IMG 20240907 WA0470


हरदा
। भारतीय मजदूर जिला हरदा का सम्मेलन आज दिनांक 7 सितंबर 2024 को कृषि उपज मंडी स्थित बलराम सभाग्रह में संपन्न हुआ । सम्मेलन में श्रीमती वंदना राजोरिया भारतीय मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  की उपस्थिति में, जितेंद्र  सोनी भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख नर्मदा पुरम संभाग के द्वारा जिला बैठक कर कार्यकारिणी का पुनर्गठन प्राप्त निर्देशों के अनुसार किया गया।

हरदा जिले की कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से भारत माता की जय घोष के साथ घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष पद का दायित्व मुकेश धामन्दे एवं जिलामंत्री का दायित्व प्रबल पवार को सौप गया। साथ ही जिला कार्यकारणी में  जिला उपाध्यक्ष मुकेश निकुम एवं श्रीमती सीमा सोनी,  शिव कुमार सोलंकी, संजय जैन, सचिन सिंघई, कोषाध्यक्ष गणेश केवट ,जिला विधि प्रकोष्ठ प्रमुख शंकर सिंह राजपूत अधिवक्ता एवं सहमंत्री वीरेंद्र भाटी,नीलेश सोनी, श्रीमती एकता पाल ,कार्यालय मंत्री कैलाश विश्वकर्मा को नए दायित्व सौपे गए। 

IMG 20240907 WA0484

इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप रिछारिया, जिला अध्यक्ष महेश तिवारी, जिला सचिव अतुल शुक्ला, बनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी, जिला अध्यक्ष गणेश मास्कोले,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शंकर बुनकर, भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मकबूल खान जिला सचिव शिवम कंडारे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना राजौरिया ने सभी को शुभकामनाएं दी साथी संगठन का कार्य विस्तार करने को कहा। बैठक मे आभार प्रदर्शन नवीन जिला अध्यक्ष मुकेश धामन्दे ने किया।

Previous post

समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक, किसान मोबाइल से घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

Next post

हत्या कर साक्ष्य छुपाने के प्रकरण में 11 साल बाद मृतक को ही ढूंढकर ले आई पुलिस

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .