भारतीय मजदूर संघ का जिला सम्मेलन कल होगा आयोजित, कार्यकारिणी का होगा गठन

IMG 20240906 WA0060


हरदा
। मजदूरों की आवाज उठाने वाले भारतीय मजदूर संघ जिला हरदा का जिला सम्मेलन कल दिनांक 07 /09 /2024 दिन  शनिवार,दोपहर – 3:00 बजे बलराम भवन कृषि उपज मंडी हरदा में आयोजित किया गया है । उक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुकेश निकुम ने बताया कि सम्मेलन में  भारतीय मजदूर संघ  हरदा की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया जाना है । इसके लिए भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश की ओर से निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना राजोरिया प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, जितेंद्र सोनी विभाग प्रमुख नर्मदा पुरम संभाग को दायित्व सौंपा गया है। साथ हीं अतिथि के रूप मे प्रदीप रिछारिया प्रदेश उपाध्यक्ष म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ उपस्थित रहेंगे। श्री निकुम ने भारतीय मजदूर संघ के समस्त जिला एवं तहसील कार्यकारणी के सदस्य,जिले में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ की समस्त इकाई के अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं समस्त पदाधिकारीगण व सक्रिय सदस्यगण से उपस्थित रहने का आव्हान किया है।

1723379139 picsay

Previous post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 8 सितंबर को हरदा जिले के ग्राम खुदिया आएंगे

Next post

समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक, किसान मोबाइल से घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .