भारतीय जनता युवा मोर्चा विशाल मशाल यात्रा निकालकर शहीदो को करेगा नमन : विजय जेवल्या
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा द्वारा 26 जुलाई को शाम 6:00 बजे शहीदों को याद में एक भव्य मशाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा के जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने बताया कि मशाल यात्रा भाजपा जिला कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए हरदा नगर पालिका शहीद गैलरी में पहुंचेगी।
श्री जेवल्या ने बताया कि कारगिल विजय दिवस वह दिन है जिसका इतिहास भारत माता के सीने में सदैव अमर रहेगा, यह दिन अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को याद करने का दिन है । कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य शौर्य ओर वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को मार गिराया था। कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश काका वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल उपस्थित रहेंगे।
Post Comment