भारतीय जनता युवा मोर्चा विशाल मशाल यात्रा निकालकर शहीदो को करेगा नमन : विजय जेवल्या

भारतीय जनता युवा मोर्चा विशाल मशाल यात्रा निकालकर शहीदो को करेगा नमन : विजय जेवल्या

IMG 20240725 WA0090

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा द्वारा 26 जुलाई को शाम 6:00 बजे शहीदों को याद में एक भव्य मशाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा के जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने बताया कि मशाल यात्रा भाजपा जिला कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए हरदा नगर पालिका शहीद गैलरी में पहुंचेगी। 

IMG 20240725 WA0050

श्री जेवल्या ने बताया कि कारगिल विजय दिवस वह दिन है जिसका इतिहास भारत माता के सीने में सदैव अमर रहेगा, यह दिन अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को याद करने का दिन है । कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य शौर्य ओर वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को मार गिराया था। कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश काका वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल उपस्थित रहेंगे।

Previous post

बरगी बांध हुआ लबालब ऊपरी क्षेत्रों में हुई बरसात के चलते, खोले जा सकते है गेट

Next post

पुलिस को गुम हुए मोबाईल ट्रेस करने में मिली सफलता, गुम हुए मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 27- 28 लाख रु. थी, धारकों तक पहुंचाए

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .