हरदा । भारतीय जनता पार्टी ने 2 सितंबर से अपना राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान प्रारंभ कर दिया है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अपनी सदस्यता रिन्यू करते हुए इस अभियान की शुरुआत की। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने बताया कि इसी क्रम में हरदा भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हरदा जिले में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि भाजपा के विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के नए आयाम मिल रहे हैं । इसी के चलते हर वर्ग बड़ी संख्या में भाजपा की विचारधारा को आत्मसात कर रहे हैं। जेवल्या ने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक पहुंचना है और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाना है।
भाजपा के सिद्धांत और योजनाओं के बारे में सभी युवाओं को जानकारी उपलब्ध कराना है विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए युवाओं की अहम भूमिका रहे इसलिए सदस्यता अभियान के माध्यम से सभी युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए 8800002024 पर मिस कॉल करके जो मैसेज पर लिंक आती है उसमें क्लिक करके फॉर्म सबमिट करना है आप भाजपा के सदस्य बन जाएंगे बुथ स्तर पर जाकर युवा मोर्चा कार्यकर्ता यह अभियान चला रहे हैं।
Post Comment