बैक वाटर क्षेत्र में मिली युवक की सड़ी गली लाश, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की शुरू

बैक वाटर क्षेत्र में मिली युवक की सड़ी गली लाश, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की शुरू

IMG 20240727 123944


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करणपुरा बैक वाटर क्षेत्र में आज दिनांक 27/07/24 को सुबह 9:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 45 वर्ष है और शव करीबन 5 से 8 दिन पुराना हो सकता है। मृतक पैंट शर्ट पहना हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना हंडिया पुलिस ने मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई का की जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि जिस किसी थाने में गुम इंसान दर्ज हो कृपया थाना हंडिया मोबाइल नंबर 9406508994 से संपर्क करें।

1716634427 picsay


Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .