भोपाल/हरदा (सार्थक जैन)। मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है तो पुलिस भी सक्रियता से उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी है। आज ताजा मामले में बुरी नियत से बाईक पर बैठी महिला का वीडियो बना रहे एक युवक को शिकायत मिलने पर नगर निरीक्षक ने रंगे हाथों पकड़ा जिसकी तलाशी में अवैध कट्टा भी मिला ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी संजेश पिता भागीरथ जाट निवासी ग्राम बाईबोडी थाना गोपालपुर जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया कि खेती किसानी करता हूं । आज दिनांक 26.09.2024 को सुबह करीब 10.00 बजे मैं अपनी पत्नी को इलाज हेतू मानकर अस्पताल हरदा अपनी मोटरसायकल से हरदा लेकर आ रहा था । मेरी पत्नि मोटरसायकल पर पीछे बैठी थी करीब 11.30 बजे मैं ग्राम अबगांव खुर्द के पास पहुंचा अबगांव खुर्द के बाद से रास्ते में रोड पर एक व्यक्ति जो पल्सर मोटरसायकल पर था उसने दो बार मेरी मोटरसायकल को ओवरटेक किया तथा एक बार रोंग साईड से मोटरसायकल ओवरटेक किया तो मुझे उसके देखने के तरीके से लगा कि वह बुरी नियत से मेरी पत्नि को देख रहा है । फिर मैंने फोरलाईन ओवरब्रिज के पास मुडकर देखा कि वह व्यक्ति हमारा पीछा कर मेरी पत्नि का बुरी नियत से देखते हुए वीडियो बना रहा था, जिसे मेरे पीछे चलने वाले गोवर्धन जाट और रामकिशोर जाट ने भी देखा और उस व्यक्ति को रोका जिसका मोबाईल चेक करने पर मेरा तथा मेरी पत्नी का मोटरसायकल पर चलते हुए का वीडियो मिला ।
फिर मैंने उस व्यक्ति का नाम पता पूंछा जिसने अपना नाम मुबारिक खान निवासी नसरुल्लागंज जिला सीहोर का होना बताया मुबारिक खान ने बुरी नियत से मेरी पत्नि का वीडियो बनाया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला हरदा में अपराध क्रमांक 463/24 धारा 78 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से आरोपी का मोबाईल उसकी मोटर सायकल और तलाशी के दौरान मिले कट्टे को जप्त कर लिया गया है । प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट की धारा बढाई गई । आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
Post Comment