बाढ़ राहत में गड़बड़ी के मामले में तीन पटवारी बर्खास्त

बाढ़ राहत में गड़बड़ी के मामले में तीन पटवारी बर्खास्त

IMG 20240430 110230


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

श्योपुर। एसडीएम मनोज गढवाल द्वारा वर्ष 2021-22 में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी किये जाने के मामले में निलंबित चल रहे तीन पटवारियों को बर्खास्त करने की कार्यवाही की गई है।एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल ने बताया कि उक्त मामले में बडौदा तहसील अंतर्गत पदस्थ पटवारी लक्ष्मी नारायण गोरछिया, इनायत खान, श्रीमती मंजू दीक्षित को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .