छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक युवक गले में पीले कलर की पट्टी डालकर एक लड़की के साथ अश्लील डांस कर रहा है। वायरल करने वाले व्यक्ति ने इस लड़के को बागेश्वर धाम बाबा का छोटा भाई होना लेख किया है, जैसे ही यह वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल होने लगा तो बागेश्वर धाम से जुड़े श्रद्धालुओं की भावना और आस्था को ठेस पहुंची, क्योंकि यह वीडियो फर्जी रूप से बागेश्वर बाबा के भाई का नाम लेखकर वायरल किया गया है। इस संबंध में बागेश्वर धाम की ओर से थाना बमीठा में एक शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें थाना बमीठा के द्वारा बीएनएस की धारा 353(2) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
Post Comment