बाइक पर स्टीकर लगाकर हरदा-संदलपुर रेलवे लाइन के लिए मांगा समर्थन

IMG 20241009 113052


हरदा इंदौर-संदलपुर-बुधनी रेलवे लाइन से हरदा को जोड़ने के लिए शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्यों ने बाइक पर स्टीकर लगाकर लोगों से हरदा-संदलपुर रेलवे लाइन के लिए समर्थन मांगा। फाउंडेशन के शांति कुमारी जैसानी ने बताया कि हरदा-संदलपुर रेलवे लाइन के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सदस्यों ने जैसानी चौक, गणेश चौक और परशुराम चौक पर बाइक पर अभियान से जुड़े स्टीकर लगाए, ताकि इससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके । वहीं 15 अक्टूबर को शहर में विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। इसमें कलेक्टर व स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर लोगों को जोड़ेंगे।

1726326145 picsay

Previous post

मध्यप्रदेश में त्यौहारों को देखते हुए नाप-तौल उपकरणों की जाँच का विशेष अभियान आज से होगा शुरू : खाद्य मंत्री

Next post

नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .