बरगी बांध हुआ लबालब ऊपरी क्षेत्रों में हुई बरसात के चलते, खोले जा सकते है गेट

बरगी बांध हुआ लबालब ऊपरी क्षेत्रों में हुई बरसात के चलते, खोले जा सकते है गेट

Screenshot 20200828 133556 Google


भोपाल – मध्यप्रदेश में रूक रूक कर हो रही बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में बरसात के चलते बरगी बांध लबालब हो चुका है। रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र (केचमेन्ट एरिया) में जो कि 14556 वर्ग कि.मी. है इसके जल ग्रहण क्षेत्र में विगत चार दिनों में 156.00 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। आज दिनांक 25/07/2024 को दोपहर 12.00 बजे बांध का जल स्तर 416.20 मीटर हो गया है। दिनांक 31/07/2024 तक बांघ का जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है । विगत तीन दिनों से बरगी बांध में 465 मिलियन घन मीटर पानी की आवक दर्ज की गई है। वर्तमान में 1432 घन.मी. (50571 घन फुट) प्रति सेकेन्ड पानी की आवक बांध में हो रही है। दिनांक 28/07/2024 को बांध का जलस्तर 418.00 मीटर के ऊपर पहुंचने की संभावना है।

IMG 20240725 WA0050

वर्षा एवं पानी की आवक को देखते हुये बांध का जलस्तर 418.00 मीटर पहुंचने पर बांध के गेट खोले जाने की संभावना है। प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मां नर्मदा के तटीय क्षेत्र एवं जल भराव के तटीय इलाकों से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाये रखें । सभी सतर्क रहें एवं सतत निगरानी बनाकर रखें । उन्होंने कहा कि इससे नर्मदा का जलस्तर लगभग 3 से 5 फीट बढ़ने की संभावना है, किंतु यदि वर्षा के वेग में और अधिक तेजी आएगी तो अतिरिक्त गेट खोले जाएंगे जिससे नर्मदा का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है । उन्होंने जिले में स्थित समस्त बाल कंट्रोल रूम को सतर्क रहने एवं सतत नजर बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं। आम जनता को नर्मदा नदी के तटों पर जाने से मना किया गया है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .