भोपाल। सोशल मीडिया पर वीआईपी रोड पर रेलिंग से बड़े तालाब में मूत्र विसर्जन करवे वाले युवक के वायरल हूए विडियो पर नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए कोहेफिजा थाना में एफआईआर हेतु दिया आवेदन है वहीं निगम अमले ने वाहन मालिक को तलाशकर 5 हजार रूपये का स्पॉट फाईन किया है।
उल्लेखनीय है कि वीआईपी रोड में रेलिंग से बड़े तालाब में मूत्र विसर्जन करते व्यक्ति का वीडियो वायरल होने पर नगर निगम अमले ने शीघ्रता से कार्यवाही कर वाहन के मालिक को खोज निकाला और सार्वजनिक स्थल पर एवं जलस्त्रोत में मूत्र विसर्जन कर जलस्त्रोत को प्रदूषित करने पर एफआईआर दर्ज कर दण्डनीय कार्यवाही करने हेतु कोहेफिजा थाने में आवेदन दिया। निगम अमले ने मूत्र विसर्जन करने वाले वाहन मालिक पर 5 हजार रुपये का स्पॉट फाईन भी किया गया है।
Post Comment