प्रभारी तहसीलदार को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
शहडोल । कलेक्टर तरूण भटनागर ने प्रभारी तहसीलदार सोहागपुर श्रीमती दिव्या सिंह को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जारी कारण बताओं नोटिस में कहा गया है कि राजस्व प्रकरण अन्तर्गत जिले में सीमाकन का कार्य समय सीमा में दर्ज होते हैं। समय सीमा में दर्ज प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निराकरण नहीं किया है। जिले में राजस्व कार्यों में प्रगति लाने हेतु समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किये जाने के बाद भी न्यायालय अन्तर्गत 98 सीमाकन के प्रकरण निराकरण हेतु समय-सीमा से बाहर हो गये है। इससे प्रतीत होता है कि आपके दवारा शासकीय कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। जो अत्यन्त खेद का विषय है एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना है। जारी कारण बताओ नोटिस में कहा है कि उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के निपयम 3 में वर्णित प्रावधानो के प्रतिकूल है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है।
जारी आदेश में कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के 03 दिवस के अन्दर अपना जवाव सीमांकन कार्य का शत-प्रतिशत निराकरण कराते हुये प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जवाब सन्तोषजनक न होने की दशा में आपके विरुद्ध म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एव अपील) नियम, 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
Post Comment