प्रदेश के विकास में पटवारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

प्रदेश के विकास में पटवारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

शासन पूर्व की घोषणा पर शीघ्र जारी करें आदेश : प्रदेश अध्यक्ष पटवारी संघ उपेन्द्र सिंह बघेल

FB IMG 1722848103872


मध्यप्रदेश पटवारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रीवा में हुआ आयोजित

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। प्रदेश के विकास में पटवारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है उक्त बात उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कल रविवार को रीवा जिले में स्थानीय कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय कार्यकारिणों के शपथ ग्रहण समारोह कहीं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पटवारियों की मांगों को शासन स्तर से पूरा कराने का तत्परता से प्रयास किया जायेगा। पटवारियों की जिम्मेदारी है कि राजस्व संबंधित प्रकरणों का समय पर निराकरण करें, कोई प्रकरण लंबित न रहे और प्रदेश में राजस्व महाअभियान न चलाना पड़े।

FB IMG 1722848122651

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि पटवारी अपने हल्के में किसानों के सभी कार्य टीम भावना के साथ अपनी योग्यता एवं कुशलता के साथ समय पर करें क्योकि राजस्व संबंधी विवाद सिर्फ पटवारी ही समाप्त करा सकते हैं। पटवारी यदि चाह लें तो राजस्व महाअभियान संचलित करने की जरूरत ही नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि जन हित के मामले में सभी को मिल कर कार्य करना चाहिए तभी हम अपने प्रदेश व जिले को ऊंचाईयों तक ले जाने में सक्षम हो पायेगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व के मामले में देश में सबसे अच्छा कार्य प्रदेश में हो रहा है जरूरत इस बात की है कि राजस्व के कार्यों की लगातार मानीटरिंग हो और सभी राजस्व के अधिकारी टीम भावना के साथ लोगों के कार्यों को समय पर निराकृत करें। उन्होंने कार्य करने की संस्कृति को विकसित करते हुए रीवा जिले में प्रदेश को उच्चतम शिखर पर ले जाने का आह्वान किया। श्री शुक्ल ने सहजता से अपना उदबोधन देते हुए कहा कि कोई उनके स्तर वाली बात हो तो वह कलेक्टर के साथ उनकी मीटिंग में कहें पर काफी देर तक हाल में तालियां बजती रही। उन्होंने पटवारियों से कहा कि भविष्य में भी आप लोग इस तरह का सम्मेलन आयोजित करते रहें ताकि पटवारी हित की बात सरकार तक पहुंचती रहे। यह पटवारी हित के लिए उनकी चिंता को दर्शाता है।

उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश संवाद समिति प्रमुख राजीव जैन ने बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह  से सम्मान किया गया। पटवारी संघ के प्रदेशअध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल ने पटवारियों की विभिन्न मांगों की ओर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का ध्यान आकृष्ट किया तथा शासन की पूर्व की घोषणा पर शीघ्र आदेश जारी करवाने का अनुरोध किया । उप मुख्यमंत्री ने उल्लेखनीय कार्य के लिए पटवारी दिव्य नायक को सम्मानित किया। इस अवसरपर रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकरचतुर्वेदी, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में प्रदेश भर से पहुंचे पटवारीगण उपस्थित रहे। आयोजन के लिए पूरे रीवा संभाग एवं खासतौर पर रीवा जिला अध्यक्ष अनंत सिंह, सचिव रवि कुमार ने काफी मेहनत कर आयोजन सफल बनाया ।

Previous post

हंडिया के नर्मदा मंदिर घाट, पेडी घाट एवं टंकी घाट को स्नान हेतु प्रतिबंधित करने के आदेश जारी

Next post

काम में लापरवाही करने वाले नायब तहसीलदार ओर रीडर की वेतन वृद्धि रोकने के कलेक्टर ने दिए आदेश

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .