पुलिस द्वारा तीन बालकों को 6 घंटे के अंदर खोज परिजनों को सौंपा, भोपाल में मिले नाबालिग बालक
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। जिले के टिमरनी थाना अंतर्गत ग्राम बिच्छापुर से गायब हुए तीनों नाबालिग बच्च्चों बरामद करने मे सफलता मिली है।कल दिनांक 15/6/24 को सुबह ग्राम बिच्छापुर के बालकों के परिजनों ने थाना टिमरनी पर रिपोर्ट किया कि उनके तीन बालक जिनकी उम्र क्रमशः15,16 और 17 वर्ष है,कल दिनांक 14/06/24 के शाम 7/00 बजे से अचानक गायब हो गए हैं, जो सूचना पर थाना टिमरनी पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 296/24 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल दो विशेष टीम बनाकर अपहृत बालकों की तलाश हेतु रवाना की गई,जिन्होंने तत्काल सक्रियता दिखाकर विशेष सूचना संकलन कर एवं साइबर टीम के सहयोग से उक्त तीनो बालकों को केवल 06 घंटे के अंदर तलाश किया और अशोका गार्डन क्षेत्र भोपाल से बरामद कर कोई अनहोनी होने से पहले सकुशल उनके परेशान परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन मे थाना प्रभारी टिमरनी संजय चौकसे की टीम जिसमें उनि URS चौहान,सउनि राजेश रघुवंशी ,सहायक उप निरीक्षक माधव भाट, प्रधान आरक्षक शांतिलाल,आरक्षक महेंद्र रघुवंशी,साइबर सेल आरक्षक लोकेश सातपुते व कमलेश की मुख्य भूमिका रही,पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा उक्त पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
Post Comment