पुलिस को गुम हुए मोबाईल ट्रेस करने में मिली सफलता, गुम हुए मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 27- 28 लाख रु. थी, धारकों तक पहुंचाए

पुलिस को गुम हुए मोबाईल ट्रेस करने में मिली सफलता, गुम हुए मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 27- 28 लाख रु. थी, धारकों तक पहुंचाए

BV Acharya 6


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चैकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आर.डी. प्रजापति एवं  श्रीमति राजेश्वरी महोविया के निर्देशेां के परिपालन में एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति आकांक्षा तलया के मार्गदर्शन में सायबर सेल हरदा में कार्यरत प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकूर एवं सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक कमलेश सिंह परिहार, मनोज दोहरे, मयंक चैहान, लोकेश सातपूते, अनिल गोरस्या द्वारा सक्रियता दिखाते हुए कडी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त एवं थानों से आये गुम मोबाईलों के आवेदन को एकत्रित कर तकनीकी सहायता से विगत बर्ष में गुम हुए कुल 188 नग मोबाईलों को खोजने में सफलता प्राप्त की है इन 188 मोबाईलों को संबंधित थानो को सूचित कर मोबाईलो को पुलिस कब्जे में लिया है। मोबाईल मालिकों को पुलिस कंट्रोल रुम हरदा बुलाकर गुम हुए मोबाईलों को सुपुर्द किया गया। 

IMG 20240725 WA0050

गुम हुए मोबाईल को प्राप्त कर आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं सायबर सेल टीम को धन्यवाद दिया गया। इन 188 मोबाइलों की कीमत अनुमानित 27- 28 लाख रुपये है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक अभिनव चैकसे द्वारा मालिकों को सुपुर्द किया गया। सायबर सेल हरदा द्वारा पूर्व में भी प्रेस कान्र्फेन्स के माध्यम से गुम हुए मोबाईलों को आवेदकों तक पहुंचाया गया है। आवेदकगण जिनके मोबाईल गुम हुए है जिनसे संपर्क नहीं हो पाया है कृपया सायबर सेल हरदा से संपर्क कर लेवें।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .