पुलिस की बड़ी कार्यवाही : फरार नशे का सौदागर सौरभ विश्नोई गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 5 लाख कीमत की 25 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त लोकमतचक्र डॉट कॉम। हरदा।

पुलिस की बड़ी कार्यवाही : फरार नशे का सौदागर सौरभ विश्नोई गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 5 लाख कीमत की 25 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त

IMG 20240622 173923


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।प्रभारी सिविल लाईन हरदा निरीक्षक संतोष सिंह एवं टीम व्दारा थाना सिविल लाईन हरदा के जिलाबदर एवं अप क्रमांक 518/23 धारा 327,427,294,323,506,34 भादवि 143/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के फरार आरोपी सौरभ विश्नोई पिता परमानंद विश्नोई को मुखबिर सूचना में घेरा बंदी कर पकडा । उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग हरदा जिला हरदा के मार्गदर्शन में की गई ।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति ने बताया कि जिला बदर आरोपी सौरभ विश्नोई पर 17 केस दर्ज है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया की मुखबिर व्दारा सूचना मिली जिला बदर आरोपी सौरभ पिता परमानंद विश्नोई निवासी रेवापुर का सफेद रंग की मारूति सुजूकी शिफ्ट कार बिना नम्बर एवं काली फिल्म लगी हुई है जो नहाडिया तरफ से हरदा आने वाला है। जिसे हमराह स्टाफ के नहालखेडा पुलिया पर पहुँचकर अनावेदक को पकड़ने के लिये घेराबंदी किया जो कुछ देर बाद मुखबिर व्दारा बताये अनुसार एक कार आती दिखी।

जिसे हम राह स्टाफ की मदद से रोका जो सफेद रंग की मारूति शिफ्ट कार थी जिस पर नम्बर प्लेट नही थी कांच पर काले रंग की फिल्म लगी हुई थी। चालक को आवाज देकर बाहर आने के लिये बोला गया जो चालक बाहर नही आया जो बाद मे चालक को सख्ती से बोला गया तब उसने कार का गेट खोला जो उक्त कार में जिला बदर का आरोपी सौरभ विश्नोई निवासी रेवापुर था।जो आरोपी को कलेक्टर महोदय हरदा व्दारा पृष्ट क्रमांक/5891/रीडर/2024 दिनांक 22/4/2024 के आदेशानुसार जिला नर्मदापुरम, खण्डवा, देवास, सीहोर, बैतूल व हरदा की सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित किया गया है।

अनावेदक सौरभ विश्नोई की जामा तलाशी ली गई जो उसके पेंट के दाहिनी जेब से एक प्लास्टिक की पन्नी मे भूरे सफेद रंग का पाउडर जैसा पदार्थ मिला जो आरोपी सौरभ विश्नोई से पूछने पर एम.डी. पाउडर होना बताया जिसका कुल बजन 25 ग्राम कीमती 5 लाख रूपेय एवं कार स्विफ्ट कीमती 5 लाख रुपये जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 222/24 धारा राष्ट्रीय राज्य सुरक्षा अधिनिय 1980 की धारा 14 स्वापक औषधी और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8,22 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान – निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, निरीक्षक मनोजसिंह, उनि रिपुदमन सिंह, उनि मनीष चौधरी, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर दीपक जाट, प्रआर वीरेन्द्र सिंह, प्रआर अनिल मर्सकोले, आरक्षक, नीतेश कुशवाह, आरक्षक मनोज वाऊस्कर, आरक्षक राहुल वर्मा, आरक्षक प्रदीप मालवीय, आरक्षक उमेश पवार सायवर सेल हरदा आरक्षक लोकेश सातपुते, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक मनोज दोहरे का रहा।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .