पिस्टल दिखा कर लुट करने के आरोपी गिरफ्तार, नकली पिस्टल से की थी लूट

IMG 20240823 WA0016


हरदा
। रक्षाबंधन पर युवक के साथ हुई लूट का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता आयोजित कर किया इस दौरान उन्होंने बताया की दिनांक 19.08.24 राखी पर्व को रात करीबन 09 बजे पडवा फांटे के पास फरियादी अजय राजपूत को मोटर साईकिल से ओवरटेक कर फरियादी अजय से चाकू एवं पिस्टल की नोंक पर डरा धमका कर 7000 रूपये नगदी, सैमसंग कंपनी का मोबाईल एवं हाथ में पहनी घडी लूट ली। इस दौरान फरियादी अजय राजपूत की गाड़ी की चाबी भी छुडाकर झाडी में फेंक दी जिससे फरियादी पीडित अजय राजपूत आरोपियों का पीछा न कर सकें। उक्त घटना कर चारों आरोपी अपने बिना नंबर स्पेलेंडर मो.सा.पर बैठकर चारूवा की तरफ भाग गए।

IMG 20240823 WA0015

फरियादी अजय राजपूत की रिपोर्ट पर थाना छीपाबड़ में अपराध क्रमांक 298/24 धारा 309(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था आरोपियों की धर पकड हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा के आदेश से एसडीओपी खिरकिया के निर्देशानुसार टीम गठित की गई। पुलिस टीम व्दारा सभी ढाबे, दुकान एवं रोड पर लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चैक किये गए। पुलिस टीम सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पटेल ढाबा भिरंगी गेट पहुंचे। जहां बताए हुलिए के व्यक्तियों की सीसीटीव्ही फुटेज एवं फोटो प्राप्त हुई। उक्त आरोपियों की फुटेज गांव गांव लोगों को दिखाकर आरोपियों की पतारशी का प्रयास किया गया आरोपियों का कोई पता नहीं चला फिर जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि बताए हुलिए के चार व्यक्ति एक ही मोटर साईकिल से पोखरनी से छीपाबड़ की तरफ आ रहे है जो मुखविर की सूचना पर सूचना तस्दीक हेतू पुलिस टीम रवाना हुई और आरोपियों को फारेस्ट नाका छीपाबड़ पर घेराबंदी कर पकडा उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम तुलाराम पिता अशोक नाथ, शुभम पिता बलीराम पाचोले एवं दो विधि विवादित बालक होना बताया जिन्होनें पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियों से एक खटकादार चाकू कीमत 500 रुपये, लाईटर वाली पिस्टल कीमत 700 रुपये, फरियादी अजय राजपूत का मोबाईल कीमत 25000 रुपये व घड़ी कीमत 5000 रुपये तथा 1750 रूपये, घटना में प्रयुक्त काले रंग की मोटरसायकल स्पेलेन्ड कीमत 80 हजार रुपये विधिवत जप्त किये गये। आरोपियों व्दारा शेष रूपये खर्च करना बताया गया। आरोपियों से कुल माल मशरुका कीमती करीबन 01 लाख 12 हजार 750 रुपये का विधिवत जप्त किया गया है। 

1723484378 picsay

आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड में लिया है आरोपियों की गिरफ्तारी में मनोज सिंह थाना प्रभारी छीपाबड उपनिरी. मानवेन्द्र सिंह भादौरिया, उनि. रिपुदमन सिंह राजपूत, उपनिरी. संतोष श्रीवास्तव, उपनिरी. कमलडि ठाकुर, उपनिरी. प्रियंका पाठक प्र.आर. 128 कंचन सिंह, प्र.आर. 116 तुषार धनगर, प्रआर, सुनील बघेल, आर. त्रिवेन्द्र तोमर, 167 लोकेश सातपुते, 120 शैलेन्द्र नरवारिया की विशेष भूमिका रही।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .