पालकी में विराजमान होकर निकले नगर भ्रमण पर भगवान महेश, माहेश्वरी समाज ने नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

पालकी में विराजमान होकर निकले नगर भ्रमण पर भगवान महेश, माहेश्वरी समाज ने नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

InCollage 20240617 130022579


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । नगर की महेश्वरी समाज के द्वारा महेश नवमी पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान नगर में शनिवार को प्रातः 9 बजे मदन मोहन मंदिर से समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भगवान महेश पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले । शोभायात्रा मदन मोहन मंदिर से शुरू होकर चांडक चौराहा पोस्ट ऑफिस चौराहा नया बाजार गणेश चौक होते हुए घंटाघर से वापस मदन मोहन मंदिर पहुंची । इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत समाज जनों के द्वारा किया गया। शोभायात्रा मे महिलाएं केसरिया साड़ी और पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र धारण किए हुए थे। शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां मुरलीधर मुंदडा, सुशील राठी, किशन कोठारी, अभिजीत हुरकट, कृष्णा लोया, विजय बांगड़ के द्वारा दी गई । शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर भगवान महेश का अभिषेक पूजन कर आरती की गई । इस दौरान नगर सहित आसपास के सभी सामाजिक लोग उपस्थित थे।

1713260606 picsay

महेश नवमी के अवसर पर शनिवार शाम 4:00 बजे महेश्वरी मांगलिक भवन में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिसमें फैंसी ड्रेस, सोलो डांस संदेश देती हुई नाटिका, फैंसी ड्रेस बच्चों के संग मस्ती के रंग, हैंडबॉल प्रतियोगिता हुई । रविवार को समाज जनों के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया वही शाम 6:00 बजे से महेश्वरी भवन में पारितोषिक वितरण  समाज के द्वारा किया गया ।समाज के विजय सोमानी, ओम प्रकाश राठी, सत्यनारायण सोमानी, विपुल बांगड़, नरेंद्र राठी, प्रमोद साबू, प्रमोद सोमानी, संजय हुरकट, जय कृष्णा चांडक, सत्यनारायण सोडानी, गणेश कचोलिया,  रेखा मोहता, प्रभा झवर ,पुष्पा चांडक  , संगीता करवा, मधुबाला बांगड़, सुमन राठी सहित सभी सामाजिक लोग इस दौरान उपस्थित थे । 

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .