पत्रकारों को सच्चाई लिखने में डरना नहीं चाहिए, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी : नपा अध्यक्ष

IMG 20240902 191419


वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र जैन की श्रद्धांजलि सभा में बोलीं नगर पालिका अध्यक्ष

हरदा।नगर में तीन दशक तक पत्रकारिता को अपनी कलम के माध्यम से जगमगाते रहे वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र जैन के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब  पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगें, सच्चाई लिखने में कभी कलम ना डगमगाए । यह बात नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया ने श्रद्धांजलि सभा में कहीं।

IMG 20240902 WA0120

आज नगर पालिका हाल में वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र जैन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के  पत्रकारगण मौजूद थे। नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने कहा की जैन साहब के बारे में जितना सुना है वह अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे। नई दुनिया इंदौर समाचार पत्र के जमाने में भी अकेले ऐसे पत्रकार थे जिन्होंने तीन दशक तक अपनी कलम बेधड़क चलाई। जैन साहब ने अपने सिद्धांतों की पत्रकारिता की है ।उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सभी पत्रकार उनके सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए सच्चाई को उजागर करते रहेंगे।

पत्रकार मोहम्मद अली चिश्ती ने कहा कि वह जमाना हमने देखा है, जब संसाधनों की कमी हुआ करती थी,तब भी देवेंद्र जैन साहब अपनी पत्रकारिता को जिंदा रखे हुए थे। जैन साहब के जेष्ट पुत्र चुन्नीलाल ने उस जमाने का विस्तार से वर्णन किया जब उनके पिता देवेंद्र जैन पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। पत्रकार लोमेश गौर ने कहा कि जैन साहब आदर्श पत्रकारिता के लिए जान जाएंगे। पत्रकार प्रवीण तवर ने कहा कि मैं बाहर से आया था फिर भी मुझे जैन साहब से इस फील्ड में भरपूर प्यार मिला । पत्रकार संदेश पारे ने कहा जैन साहब से और उनके परिवार से हमारे निजी संबंध थे ।वह बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के व्यक्तित्व थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रामविलास कैरवार ने किया । उन्होंने, स्वर्गीय जैन साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डीएस चौहान, वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश गंगवाल, अतुल मालवीय, मादिक रुनवाल, कपिल शर्मा, सलीम शाह, कपिल घाटे, राम नेमा, अर्जुन देवड़ा, नारायण नामदेव, मुईन अख्तर, प्रशांत शर्मा, सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .