पटवारी सहित चार शासकीय कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

पटवारी सहित चार शासकीय कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

1179212 barkhast


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास जिले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने शासकीय राशि का दुर्विनियोग करने पर पटवारी अनिल मालवीय तहसील टोंकखुर्द, पटवारी समरथलाल जांगडे तहसील टोंकखुर्द और सहायक ग्रेड तीन तहसील कार्यालय कन्नौद राहुल कर्मा, सहायक ग्रेड तीन तहसील कार्यालय सोनकच्छ राहुल माली को शासकीय सेवा से हटाने के लिए दीर्घ शास्ति आरोपित की है। आरोपितों ने किसानों को शासन से मिलने वाली राशि में हेरफेर किया था। गौरतलब है कि देवास जिले में किसानों की बंटने वाली राहत राशि को लेकर लगभग तीन दर्जन पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जांच शुरू की गई थी जो कि अभी प्रक्रिया में है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .