पटवारी की शिकायत पर चांटा मारने वाले तहसीलदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। पद के नशे में मदहोश एक तहसीलदार ने अपने ही विभाग के कर्मचारी पटवारी के द्वारा हाथ मिलाकर अभिवादन करने के प्रयास को अपना अपमान समझ चांटा रसीद कर दिया, जिससे पटवारी ने नाराज हो कर जैसे को तैसा का जबाब तो नहीं दिया किंतु उक्त तहसीलदार के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अलीराजपुर जिले में पटवारी को चांटा मारने के आरोप में दतिया जिले में पदस्थ तहसीलदार वीर सिंह अवास्या के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया है कि तहसीलदार वीर सिंह अपनी निजी जमीन के बंटवारे के लिए अलीराजपुर आए हुए थे। यह भी बताया गया है कि दतिया से अलीराजपुर आने के लिए उन्होंने सरकारी वाहन का उपयोग किया।
पटवारी कैलाश डावर ने तहसीलदार वीर सिंह अवास्या के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
अलीराजपुर के पुलिस थाना बखतगढ़ में पटवारी कैलाश डावर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि, तहसीलदार के आदेश के पालन में 19 जून को बंटवारा नपती करने के लिए छकतला के ग्राम कोसारिया में हल्का नंबर 133 के ग्राम आमला में गए थे। तभी शासकीय वाहन से आए जमीन के सहखातेदार वीरसिंह पिता फुलजी अवास्या ने मौके पर पहुंचकर थप्पड़ जड़ दिया था। वीरसिंह दतिया जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं।
पटवारी ने मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया तो तहसीलदार ने चांटा मार दिया
जब वे वीरसिंह के पास हाथ मिलाने गए। वैसे ही उन्हें थप्पड़ मार दिया। तहसीलदार ने कहा तू पटवारी होकर तहसीलदार से हाथ मिलाएगा। इसके बाद गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पटवारी ने सोंडवा पहुंचकर तहसीलदार को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद मामले की रिपोर्ट बखतगढ़ थाने में की गई।
Post Comment