पटवारियों ने शासकीय ग्रुपों से लेफ्ट होकर जताया विरोध : अपने वेतन, एरियर ,भत्ते, समयमान वेतनमान, इंक्रीमेंट एवं अन्य समस्याओं को लेकर थे परेशान
SDM ओर तहसीलदार भी नहीं दे रहे थे ध्यान, समस्याओं का निराकरण ना होने पर करेंगे हड़ताल
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। अपने मूलभूत अधिकारों को लेकर भी अब प्रदेश के कर्मचारियों को आंदोलन करने बाध्य होना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कर्मचारीयों को अपने वेतन भत्तों को लेकर हड़ताल आंदोलन करना पड़े यह शासन की सबसे बड़ी विफलता है। श्रीमद् भगवत गीता में कहा गया है कि मजदूर का पसीना सूखने के पहले उसकी मजदूरी दे देनी चाहिये, किन्तु वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री महोदय जिनके आराध्य ही श्री कृष्ण है, उनके मुख्यमंत्रित्य काल में पटवारियों को गत 05 महीनों से वेतन भत्तों के लाले पडे हैं। प्रदेश के किसी भी पटवारी को इन 05 महीनों के संपूर्ण वेतन भत्ता प्राप्त नहीं हैं।
ताजा मामले में मुरैना जिले में तहसील कैलारस के पटवारियों ने अपने वेतन, एरियर ,भत्ते, समयमान वेतनमान, इंक्रीमेंट एवं अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को तहसील कैलारस के समस्त पटवारी शासकीय ग्रुपों से लेफ्ट हो गये । पटवारी संघ कैलारस के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मुद्गल ने बताया कि तहसील कैलारस के समस्त पटवारियों की वेतन व एरियर सम्बंधी समस्याएं वर्षों से लंबित पड़ी हैं लेकिन उनका आज दिनांक तक तहसीलदार कैलारस द्वारा कोई भी निराकरण नहीं किया गया है। इस संबंध में तहसीलदार कैलारस विश्राम बघेल को ज्ञापन के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद एसडीम सबलगढ़ को भी ज्ञापन के माध्यम से अपने वेतन एरियर भत्ते सम्बंधी समस्याओं से कई बार अवगत कराया लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला इस संबंध में मप्र पटवारी संघ मुरैना के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर द्वारा सोमवार को तहसील कैलारस में पटवारियों की मीटिंग ली गई एवं समस्याओं के सम्बंध में तहसीलदार कैलारस से मिलने का समय मांगा गया लेकिन तहसीलदार कैलारस ने मिलने से मना कर दिया। मंगलवार को तहसील कैलारस में पटवारियों की मीटिंग पुनः आयोजित की गई और एसडीम सबलगढ़ व तहसीलदार कैलारस को पुनः समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया लेकिन एसडीम सबलगढ़ व तहसीलदार कैलारस ने सभी पटवारियों को मीटिंग हॉल से बाहर निकाल दिया गया और कहा कि किसी भी पटवारी को वेतन एरियर भत्ते एवं समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं होगा।
इससे प्रताड़ित होकर तहसील कैलारस के समस्त पटवारी वेतन एरियर भत्ते एवं अन्य समस्याओं का समाधान होने तक शासकीय ग्रुप से लेफ्ट हो गए हैं एवं शुक्रवार तक पटवारियों की समस्या का समाधान न होने पर तहसील कैलारस के समस्त पटवारी सोमवार से सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे।
Post Comment