नवमतदाता भारत का भाग्य विधाता : कमल पटेल

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया नवमतदता सम्मान समारोह

नवमतदाता भारत का भाग्य विधाता : कमल पटेल

IMG 20240504 WA0078


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। भाजयुमो द्वारा नवमतदाता सम्मान समारोह जोरशोर से आयोजित किया गया ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने बताया कि प्रदेश संगठन की योजना पर हरदा जिले की 209 पंचायत एवं 80 वार्डो में नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संगठन की योजना से इसी के साथ भाजपा कार्यालय कमल कुंज पर 350 नव मतदाताओ का सम्मान किया गया ।

IMG 20240504 WA0073

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि नव मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है। युवाओं के कंधो पर देश की जिम्मेदारी है। इस लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी बहुमूल्य वोट देकर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधान सेवक बनाकर उनके नेतृत्व में भारत माता को पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन कराना है। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए 7 मई को शत प्रतिशत मतदान का आग्रह किया।

IMG 20240504 WA0029

भाजयुमो के प्रदेश मंत्री , सम्भाग प्रभारी प्रांशु राणे ने कहा की इस चुनाव में हम युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका है ।आज पूरी दुनिया को भारत देश के युवाओं से बहुत उम्मीद है।आओ हम सब देश हित में शत प्रतिशत मतदान करें l युवा मोर्चा द्वारा हरदा जिले के 8 मंडल में यह कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या, जिला महामंत्री धर्मेंद्र पाल और भूपेंद्र तोमर जिला उपाध्यक्ष नीरज लाठी ,राहुल पूनिया, योगेन्द्र पटेल, सुजीत राजपूत, रवि मातवा ,शुभम राठौर, मुकेश गुर्जर, सागर तिवारी ,गजेंद्र सिंह मौर्य, शुभम किरार, सतीश इवने, अनिल राजपूत, राजु सिरोही, सुनील बेड़ा,रामदीन गौर, रोहित लाठी,दीपेश बिश्नोई ,रोहित सोनकर,सुरेंद्र सांवरे ,राजकुमार मौर्य ,रचित जैन, और युवा मोर्चा साथियों की अहम भूमिका रही।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया, संतोष पारिख, देवीसिंह सांखला, विनोद गुर्जर, अनिता अग्रवाल, अंशुल गोयल , राजू कमेडिया, प्रहलाद पटेल, मनोहर लाल शर्मा, प्रकाश गुरु वशिष्ठ, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम संचालन भूपेन्द्र तोमर एवं आभार योगेन्द्र पटेल ने व्यक्त किया।

Previous post

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन सामग्री से भरी हुई एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट, 3 लोग घायल एक की हालत गम्भीर

Next post

हरदा नहीं है कम वोट करेगें हम, मतदाता जागरूकता के लिये वाहन रैली सम्पन्न

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .