धारा 420 के अपराध मे आरोपी पटवारी के पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

106


फरार महिला पटवारी पर तीन हजार रूपए का ईनाम हुआ घोषित 

हरदा। गंभीर अपराधो में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा अर्चना शर्मा के नेतृत्व अपराध क 375/23 धारा 384, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि में संलिप्त पटवारी आरोपिया दीपीका मर्सकोले के पति सुनील उईके को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

IMG 20240905 195917

प्रकरण का विवरण इस प्रकार से है कि संयुक्त कलेक्टर और हंडिया तहसीलदार ने जांच में पाया कि ग्राम कुसिया की पटवारी दीपिका मर्सकोले ने सुरजना के किसान हरिओम कीर के साथ मिलीभगत कर फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर बैंक से केसीसी लोन उठाया है। जिसके बाद हंडिया थाने में पटवारी मर्सकोले और हरिओम कीर के खिलाफ धारा 384,420,467,468,472 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि पटवारी ने ग्राम सुरजना के किसान को 20 एकड़ जमीन के दस्तावेज बना दिए थे। जो जमीन मौके पर या किसी भी सरकारी रिकॉर्ड में है ही नही। उक्त भूमि को सम्बंधित किसान की बताकर बैंक से केसीसी बनवाया गया और बैंक से लाखों रुपए ले लिए गए थे।

बैंक से मिले दस्तावेज में पाया गया कि किसान हरिओम कीर, पटवारी दीपिका और उसके पति सुनील ऊईक ने बैंक से रुपयों का लेनदेन किया है। जांच प्रतिवेदन पर से थाना हंडिया पर दिनांक 21/11/2023 को हल्का पटवारी दीपीका मर्सकोलो व कृषक हरीओम कीर के विरुध्द अपराध क्रमांक 375/23 धारा 384, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रकरण में साक्षीयो के कथन लिए गए व रुपयों के लेन देन का रिकार्ड बैंक से प्राप्त किया गया जिसमें कृषक हरीओम कीर, पटवारी दीपीका मर्सकोले व पटवारी के पति सुनील उईक के बैंक खातो में लेन देन पाया गया। पटवारी दीपीका मर्सकोले कायमी दिनांक से फरार है। दिनांक 27/07/24 को हरीओम कीर पित लालजी कीर को गिरफ्तार किया गया था जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया व दीपीका मर्सकोले व उसके पति सुनील के फोन पे पर रुपय भेजना बताया गया। जिससे घटना में राशी के लेन देन में सुनील उईके की संलिप्तता पाई जाने से आरोपी बनाया जा कर दिनांक 04/09/24 को भोपाल से ला कर पूछ ताछ कर जुर्म स्वीकर करने पर प्रकरण में आरोप सिध्द पाया जाने से सुनील उईक पिता गोकुल प्रसाद उईके उम्र 42 साल निवासी जमानी थाना पथरोटा जिला नर्मदापुरम को दिनांक 04/09/24 को 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया। पटवारी दीकीका मर्सकोले कायमी दिनांक से फरारा होने से पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा 3000 रुपये ईनाम उदघोषणा की गई है।

IMG 20240905 195827

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .