धन्य है बिजली विभाग… सीएम को भुट्टा खिलाने वाली महिला के घर की काट दी बिजली

IMG 20240904 195859


भोपाल
। बिजली विभाग जो करे सो कम… इसी तरह का अजब-गजब मामला आज मध्यप्रदेश के इंदौर में कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में देखने को मिला… यहां सुमन पाटीदार नामक महिला जनसुनवाई में पहुंची और उसने गुहार लगाई कि मैं भुट्टे की दुकान लगाकर जैसे-तेसे अपनी रोजी-रोटी चला रही हूं… बिजली विभाग ने मेरी एक न सुनी और हमारे घर की रोशनी छीन ली… मजे की बात यह है कि यह बुजुर्ग महिला वही है जिसने सीएम डॉ. मोहन यादव को भुट्टा खिलाया था, जब वे जुलाई माह में इंदौर पहुंचे थे… रामचंद्र नगर में मुख्यमंत्री ने अचानक काफिला रुकवाया था और उक्त महिला के पास जाकर भुट्टा मांगा और खाया भी… वहीं उनकी समस्याएं भी जानी… हैरत की बात है कि उस समय उच्चाधिकारियों को सीएम ने सबके सामने यह आदेश दिया था कि सुमन बाई की हर समस्या का निराकरण किया जाए… लेकिन जिम्मेदारों ने समस्या का निराकरण करना तो दूर, उसके घर का उजाला भी छीन लिया… हालांकि अब इस मामले में खुद कलेक्टर ने संज्ञान लिया है… अब देखना होगा कब तक सुमन बाई का घर दोबारा रोशन हो पाता है..!

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .