प्रशांत बाफना भारतीय जैन संगठन के अध्यक्ष नियुक्त…
हरदा (सार्थक जैन)। देश के बारह राज्यों में सामाजिक, शैक्षणिक और जल संरक्षण के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले सकल जैन समाज की संस्था भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) की महत्वपूर्ण बैठक आज हरदा नगर के श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर के उपाश्रय में सुबह 11 बजे आयोजित की गई ।
उक्त जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन समाज के कोषाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि देश के बारह राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति लाने वाले भारतीय जैन संगठन ने मध्यप्रदेश में भी अपने कार्यों कि शुरुआत कर दी है इसी कड़ी में प्रदेश भर में बीजेएस बैठक कर संगठन की विचारधारा ओर कार्यों से समाजजनों को अवगत करवा रहा है ओर संगठन का गठन कर रहा है । उन्होंने बताया कि जैन समाज के लिए गौरव की बात है कि बीजेएस ने इस देश में सामाजिक, शैक्षणिक और जल संरक्षण के क्षेत्र में क्रांति लाने की ओर अपने कदम को आगे बढ़ाया है। यह काम कोई व्यक्ति या संस्था का नहीं है, बल्कि पूरे ‘सकल जैन समाज’ का है, सबका सहयोग ही इसे मंज़िल तक पहुंचाएगा।
आज हुई बैठक में भारतीय जैन संगठन का प्रचार-प्रसार तथा बीजेएस के नए चॅप्टर खोलने के दृष्टीसे समाज संपर्क यात्रा में दिपक चोपडा(नाशिक) राज्य सचिव महाराष्ट्र, महेंद्र मंडलेचा(चंद्रपूर) राज्य उपाध्यक्ष, विनय पारख(जलगांव) राज्य उपाध्यक्ष तथा मध्य प्रदेश प्रभारी संजय मेहता इंदौर उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अतिथियों ने बीजेएस की विस्तार से जानकारी देकर कार्य समझाया ।इसके साथ ही सर्वसम्मति से हरदा नगर में भारतीय जैन संगठन के अध्यक्ष का दायित्व प्रशांत बाफना को सौंपा गया । उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से अभिनंदन किया । बैठक में सुरेंद्र जैन, पंकज बाफना, अशोक चपलोद, अरूण जैन, संजय पाटनी, संजय बजाज, राजीव जैन, देवेन्द्र बाफना, राजू बाफना, विकास जैन, मनोज चपलोद, सुकुमार कठनेरा आदि उपस्थित रहे ।
Post Comment