तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिलाओं पर जंगली सुअर ने किया हमला, पांच लोग हुए घायल

तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिलाओं पर जंगली सुअर ने किया हमला, पांच लोग हुए घायल

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के हंडिया तहसील के ग्राम पचोला के समीप जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिलाओं के समुह पर आज मंगलवार सुबह करीब 8 बजे के लगभग जंगली सुअर ने हमला बोल दिया, जिसमें पांच महिलाएं घायल हो गई है। जिनमें से दो महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

IMG 20240514 133508

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पचौला की रहने वाली द्रोपता बाई गांव की महिलाओं के साथ जंगल मे सुबह से तेंदूपत्ता तोड़ने गई हुई थी। तभी जंगली सुअर ने उनके ऊपर हमला कर जांघ में काट लिया। इस दौरान गिरने से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है।वहीं एक अन्य घायल महिला संजू को करीब आधा किलोमीटर दूरी पर जंगली सुअर ने पहले हाथों में कांटा फिर जांघ पर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान जब पास ही में पत्ते तोड़ रहा उनका देवर गंगाप्रसाद उन्हें बचाने के लिए आया तो सुअर ने उसे भी गिराकर जंगल की तरफ भाग गया।ग्राम कोटवार हरदेव ने बताया कि सम्भवतः जंगली सुअर पागल हो गया है, जिसके चलते उसने पत्ते तोड़ रही अन्य महिलाओं पर भी हमला किया है। 

1713260606 picsay

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .