तहसीलदार का फरमान, पटवारी हैरान परेशान : पटवारी हाईरिस्क गर्भवती महिला को समझाईश देकर चिकित्सालय में भर्ती करवाये

तहसीलदार का फरमान, पटवारी हैरान परेशान : पटवारी हाईरिस्क गर्भवती महिला को समझाईश देकर चिकित्सालय में भर्ती करवाये

IMG 20240517 110842

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। अजब गजब मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग का पटवारी एक ऐसा शासकीय कर्मचारी है जो हर तरह के कार्य के लिए अधिकारियों की नजर में योग्य है, या फिर कहें तो वो राजस्व विभाग का शक्तिमान है। हालांकि ऐसा अधिकारी गण अपना काम निकालने के लिए उसे (पटवारी) को अहसास करवाते है ओर काम निकलने के बाद मौका मिलते ही उसे निपटाने की जुगत तैयार रखते है । ताजा ओर रोचक मामला आया है मध्यप्रदेश के तहसील ईसागढ़ जिला अशोकनगर से जहां तहसीलदार ने ग्राम कोठारखेड़ी के पटवारी को एसडीएम के पत्र के पालन में आदेशित किया है कि पटवारी हाईरिस्क गर्भवती महिला को समझाईश देकर चिकित्सालय में भर्ती करवाये।

तहसीलदार ईसागढ़ ने पटवारी को जारी पत्र में लिखा है कि ग्राम कोठारखेड़ी निवासी प्रियंका पत्नी सागर आदिवासी लगभग 9 माह की गर्भवती है। जिसका वामन्त्र 62 कि.ग्रा. एवं ब्लड प्रेशर 157/98 है। जिसकी डिलेवरी कभी भी हो सकती है। उक्त महिला समझाइश के बाद भी अस्पताल में भर्ती होने के लिये तैयार नहीं है। अतः उक्त संदर्भित पत्रों के क्रम में आदेशित किया जाता है कि आप तत्काल ग्राम कोठारखेड़ी में उपस्थित होकर उक्त महिला से संपर्क कर समझाइश देकर चिकित्सालय में भर्ती करवाना सुनिश्चित करें।अब बेचारा पटवारी पशोपेश में है कि गर्भवती महिला को कैसे समझाएं ।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .